क्रूड ऑयल टूटा : प्लास्टिक दाना बाजार लुढ़का

नई दिल्ली, 3 मार्च (एजेंसी): शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 2.63 प्रतिशत टूट गया। क्रूड ऑयल लुढ़कने और स्टॉकिस्टों और औद्योगिक लिवाली का अभाव होने से आलोच्य सप्ताह में प्लास्टिक दाना बाजार भी लुढ़क गया। स्थानीय थोक प्लास्टिक दाना बाजार में औद्योगिक इकाइयों तथा स्टॉकिस्टों की लिवाली नगण्य बनी होने से एलडी 400 नम्बर और एचडी ब्लोइंग 9-9 रुपए तथा एलडी 040 नम्बर (आईपीसीएल) 8 रुपए मंदा होकर क्रमश: 116 रुपए, 98 रुपए एवं 120/121 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। एचडी मोल्डिंग देशी (180 नम्बर) 90 रुपए पर 7 रुपए मंदा हुआ। इसकी सहानुभूति में एलएलडीपी ब्लोइंग 6 रुपए मंदा होकर 115/116 रुपए पर 6 रुपए मंदा हो गया। मोल्डिंग एचडी (रंगीन), पीपी फिल्म (रिलायंस) (100 नम्बर) 5-5 रुपए मंदा होकर क्रमश: 98 रुपए तथा 98 रुपए पर आ गया। पीपी मोल्डिंग (आर-100) 110 रुपए पर 4 रुपए घटा।  पीपी मोल्डिंग (बी-120),  पीपी मोल्डिंग रंगीन, एचआईपीएस (बीएएफएफ) रंगीन, पीवीसी रेजिन विदेशी, पीवीसी (पेस्ट ग्रेड) 3-3 रुपए मंदा होकर क्रमश: 107/108 रुपए, 108 रुपए, 77 रुपए तथा 95 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। पीवीसी रेजिन (देशी), डीओपी (कोरिया) 2-2 रुपए घटाकर क्रमश: 76 रुपए और 100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोला गया।