मालवा की मंडियों में गेहूं की बड़ी मात्रा में आमद

कौहरीयां, 22 अप्रैल (मालविन्द्र सिंह सिद्वू): मालवा पट्टी में कुछ दिन वर्षा होने के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आ गई है। कटाई लगभग पूरी तरह मशीनरी पर निर्भर होने कारण गेहूं की आमद ने अनाज मंडियों भर दिया है। जिससे मंडियों में जहां भी नज़र जाती है दूर-दूर तक गेहूं के ढेर दिखाई दे रहे है। सरकारी खरीद चाहे एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है पर गेहूं में नमी ज्यादा होने के कारण सरकारी खरीद मापदंड पर खरी नहीं उतर रही। जिस के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गेहूं की नमी की मात्रा सरकारी खरीद में बढ़ाने और खरीद शुरू करवाने के लिए सड़कों पर धरने देने पड़ रहे है। हर वर्ष के  मुकाबले गेंहू की कटाई दस दिन लेट है पर फरवरी में तापमान कम रहने के कारण गेहूं पकने में ज्यादा समय ले गई। परंतु गेहूं की सरकारी खरीद किसानों को निराश कर रही है। इस संबंधी सुखदेव सिंह कोकरी कलां महासचिव भाकियू एकता (उग्राहां) ने कहा कि सरकार द्वारा 15 प्रतिशत नमी वाली गेहूं की खरीद सरकार द्वारा शुरू की जाए।