मोदी अनुच्छेद 370, 35ए को हटा नहीं सकते : फारूक

जम्मू, 24 मई (वार्ता) : नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष एवं सांसद डा. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहे जितना भी बहुमत प्राप्त कर लें लेकिन वह जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 35ए और 370 को नहीं हटा सकते हैं। अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट से फिर से निर्वाचित होने के बाद यहां आने पर संवाददाताओं से कहा कि हम राज्य में अगली सरकार के गठन को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें राज्य की तीन लोकसभा सीटें दी हैं तथा हम पर विश्वास जताया है। नेशनल कांफ्रेंस उनका भरोसा कायम रखेगी तथा हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर घाटी की सभी तीनों सीटों पर जीत हासिल की है। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है जिसे गत वर्ष दिसम्बर में लागू किया गया था। भाजपा की ओर से राज्य में अगली सरकार बनाने के दावे के संबंध में पूछे जाने पर डा. अब्दुल्ला ने कहा कि यह भाजपा को तय नहीं करना है बल्कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोग तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा के साथ गठबंधन करने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या आप नहीं चाहते कि एनसी अपने दम पर अगली सरकार बनाए? हम राज्य में हमारी अपनी सरकार का गठन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के केंद्र में फिर से सत्तारूढ़ होने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी को खुद में बदलाव लाना होगा। यदि आप  (मोदी) देश को बचाना चाहते हैं तो आप को पड़ोसी मुल्कों से हाथ मिलाना होगा। हम दोनों (भारत और पाकिस्तान एक ही नाव पर सवार हैं।