video:मुसलमानों को अयोध्या में विवादित भूमि हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए:ज़मीर उद्दीन शाह

Loading the player...


 नई दिल्ली, 11 अक्टूबर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ज़मीर उद्दीन शाह ने राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीन मामले पर बड़ा बयान दिया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्थायी शांति के लिए मुसलमानों को अयोध्या में विवादित भूमि हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए। वर्षों से चले आ रहे इस विवाद पर अब सुप्रीम कोर्ट रोजाना सुनवाई कर रहा है, इस दौरान उनका ये बयान आया है।उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अपना एक स्पष्ट फैसला देना चाहिए ताकि इस मामले का शांति पूर्ण निपटारा हो सके। शाह ने आगे कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट मुसलमानों के पक्ष में फैसला सुनाता है, तो उन्हें देश में स्थायी शांति के लिए अपने हिंदू भाइयों को जमीन सौंप देनी चाहिए।