90 राजदूत 22 को करेंगे दरबार साहिब के दर्शन

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर (उपमा डागा पारथ) : करतारपुर गलियारा खुलने के लगभग 3 सप्ताह पहले भारत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके ज़श्न और पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के शिक्षाओं का प्रसार करने के लिए, 22 अक्तूबर को 90 राजदूतों के लिए अमृतसर में दरबार साहिब के दौरे का आयोजन किया गया है। जिसको हरिमंदिर साहिब में राजदूतों का एक दिन, का नाम दिया गया है। इस दौरे का आयोजन सभ्याचारक संबंधों के बारे भारतीय कौंसिल सीआईसीसीआर विदेश मंत्रालय, पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाएगा। इन राजूदतों के इस जत्थे की अगुवाई शहरी विकास  राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा की जाएगी जिनके साथ सीसीआर के प्रमुख विनय सहृसबुद्धे भी होंगे। इस विशेष जहाज़ द्वारा इन राजूदतों को विरासती शहर अमृतसर ले जाया जाएगा जहां भंगड़े और गिद्दे से इनका स्वागत किया जाएगा। इन 90 देशों के राजदूतों में मुसलमान देशों से लेकर अफ्रीकन देशों तक के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मंत्रालय के क्षेत्रों के अनुसार इनमें संयुक्त अरब अमीरात ईराक, इज़रायल, इंडोनेशिया जैसे कई देश शामिल होंगे।