न्यू साऊथ वेल्ज़ में कई स्थानों पर लगी जंगलों को आग

सिडनी, 20 अक्तूबर (हरकीरत सिंह संधर): न्यू साऊथ वेल्ज़ के कई क्षेत्रीय इलाकों में जंगलों को आग लगने से जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। आर्मीडेल इलाके के नज़दीक लगी आग काफी खतरा पैदा कर रही है। न्यू साउथ वेल्ज़ रूरल फायर सर्विस के अनुसार लोगों को बाहर आग  जलाने पर पूरी तरह बंद किया हुआ है। पिनकट रोड ब्लैकवाटर पूरी तरह प्रभावित हुई है और यातायात भी बंद कर दी है। नज़दीकी सैकड़ों हैक्टेयर जंगल के अलावा कई घर अपनी चपेट में ले लिए हैं। इंस्पैक्टर ‘शीपैरड’ के अनुसार तेज़ हवाएं चलने से मौसम और खराब हो रहा है। 60 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से चलने से खतरा और बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि गत जुलाई माह तक 5 हज़ार विभिन्न स्थानों पर आग लगने से लगभग 4 लाख हैक्टेयर जल गया था जोकि गत वर्षों से दुगना है। क्षेत्रीय इलाकों में पड़ रहा सूखा इसका मुख्य कारण है।