साथी से मारपीट करने पर शहादत पर लगा बैन

ढाका, 19 नवम्बर (वार्ता) :  ढाका डिवीजन के तेज़ गेंदबाज़ शहादत हुसैन को नेशनल क्रिकेट लीग के खुलना डिवीजन के खिलाफ एक मैच में साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक वर्ष के लिये निलंबित कर दिया गया है। मैच के दौरान शहादत के साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट की घटना के बाद टीम मैदान पर 10 खिलाड़ी ही रह गये थे। 33 साल के तेज़ गेंदबाज़ ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 38 टेस्ट, 51 वनडे और छह ट््वंटी 20 मैच खेले हैं। उनकी कथिततौर पर टीम साथी अराफात सन्नी के साथ गेंद को चमकाने को लेकर बहस हो गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढाका के खिलाड़यिं को शहादत को मारपीट से रोकने के लिये हस्तक्षेप करना पड़ा था। शहादत को आचार संहिता नियम के लेवल-4 का दोषी पाया गया है जिससे उनपर बंगलादेश क्रिकेट में सभी प्रारूप के खेल से एक वर्ष के लिये निलंबित कर दिया गया है। बंगलादेशी क्रिकेटर शहादत के करियर में यह एक अन्य ऐसा मौका है, इससे पहले 2015 में उन्हें अपनी घरेलू नौकरानी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिससे उनपर टीम में अस्थायी निलंबन लगाया गया था। उसके बाद से ही उन्हें बंगलादेशी टीम में शामिल नहीं किया गया।