जालंधर में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलसे

जालंधर, 02 दिसंबर - जालंधर के ढन्न मोहल्ला में एक सिलेंडर के फटने से लगी आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। जानकारी के मुतािबक, महिला घर में खाना बनाने लगी थी, इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। इस धमाके के कारण महिला समेत उसका पति और बच्चा झुलस गए, जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

#जालंधर
#सिलेंडर
# फटने
# परिवार
#सदस्य
# झुलसे