बहबल कलां गोलीकांड के दोषियों को सज़ा देने की बजाय बचाने पर लगी सरकार - सुखबीर बादल

चंडीगढ़, 14 फरवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में आज अकाली दल का एक वफद पंजाब के राजपाल वी. पी. सिंह बदनौर को मिला। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बहबल कलां गोलीकांड के दोषियों को सज़ा देने की बजाय सरकार बचाने पर लगी हुई है।

#बहबल कलां
#गोलीकांड
# दोषियों
#बचाने
#सरकार
# बादल