होम आइसोलेशन में ऐसे बीत रही है सितारों की ज़िंदगी

लॉकडाऊन ने आम हो या खास, सबकी जिंदगी पर बुरी तरह से प्रभाव डाला है। टीवी इंडस्ट्री में नए एपिसोड की शूटिंग बंदहै। सितारे घर पर बैठने को मजबूर हैं। इस दौरान कोई डॉक्टर की सलाह पर तो खुद से आइसोलेशन कर रहा है। इस दौरानआपके कुछ चहेते सितारे घर पर बैठकर क्या कर रहे हैं।मेरी गुड़िया में माधुरी बनीं अलिशा पंवार का कहना है कि ऐसे हालात में मैं अपनी मां को मिस करती हूं चूंकि ट्रैवलिंग नहींकरने की सलाह दी गई है इसलिए मैं उनसे मिल नहीं पा रही हूं। ये ब्रेक एक तरह का वेक अप कॉल है, हम लोग को अपनी
केयर करनी होगी और अपने बेसिक की ओर देखना होगा। हाथ धोना और खुद को सुरक्षित रखने जैसी आदत डालनी होगी।मैं इस मुश्किल वक्त में सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों की सराहना करती हूं। ये वक्त मैं अपने डाइट, खाने औरवर्कआउट पर फोकस करने पर दे रही हूं। मैं प्रार्थना करती हूं दुनिया पर जो मुश्किल आई है जल्द ही खत्म हो जाए।राधाकृष्ण में लीड रोल निभाने वाले सुमेध मुदगलकर ने कहा कि ये मुश्किल घड़ी जैसा है। आप सिर्फ हालात बेहतर होने कीउम्मीद ही कर सकते हैं। अपनी और दूसरे की सेफ्टी के लिए आपको निर्देश मानने ही होंगे। मैंने फैसला लिया है कि मैं घरलौट जाउंगा, त्यौहार के दौरान परिवार के साथ रहूंगा।राधाकृष्ण में ही अर्जुन का रोल निभाने वाले किंशुक वैद्य का कहना है कि ये ब्रेक तो है पर ये आपको डेली रूटीन केकामकाज से मना नहीं कर रहा है। कई सारे रास्ते है, चूंकि जिम बंद हो गए हैं तो मैंने घर पर ही वर्कआउट का प्लानबनाया है। अपनी डाइट का ट्रैक खुद ही रख रहा हूं। मैं फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं ताकि कुछ दिनों बाद अर्जुन केकैरेक्टर को जस्टिफाई कर पाऊं।