डॉक्टर पिता, बेटी और बेटे को हुआ कोरोना, पत्नी पहला ही पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल भर्ती 

चौंकीमान, 01 अगस्त - (तेजिन्दर सिंह चड्ढा) - जगराओं के चौंकीमान इलाके के ऐतिहासिक गांव सिंधवां कलां में कोरोना के तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनको जगराओं के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ गुरमीत सिंह (48), उसकी बेटी (18) और बेटे (16) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि डॉ. गुरमीत सिंह की पत्नी पहले ही कोरोना पॉजिटिव आने के कारण डीएमसी लुधियाना भर्ती है। 

#डॉक्टर पिता
# बेटी
# बेटे
#कोरोना
# पत्नी
#पॉजिटिव
# अस्पताल
# भर्ती