मनोहर लाल अरोड़ा का शव डेरा सलाबतपुरा के समक्ष रखकर डेरा प्रेमियों ने लगाया धरना

भगता भाईका (बठिंडा), 21 नवंबर - (सुखपाल सिंह सोनी, वरिन्दर लक्की) - बीते दिन स्थानीय शहर में अंधाधुंध गोलियों से मारे गए डेरा प्रेमी मनोहर लाल अरोड़ा के शव को डेरा सलाबतपुरा के मुख्य गेट के समक्ष रखकर डेरे की 45 सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में डेरा प्रेमियों द्वारा जाम लगाया गया है। उनका कहना है कि जब तक मनोहर लाल की हत्या के मुख्य दोषियों की पहचान करके उनको जेल में बंद नहीं किया जाता, तब तक संस्कार नहीं किया जायेगा। स्थिति की गंभीरता को देखते यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

#मनोहर लाल अरोड़ा का शव डेरा सलाबतपुरा के समक्ष रखकर डेरा प्रेमियों ने लगाया धरना