शिरोमणि समिति के नये प्रधान का चुनाव आज
बरनाला /हंडियाया, 27 नवंबर - (गुरजीत सिंह खुड्डी) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नये प्रधान का चुनाव आज अमृतसर साहिब में तेजा सिंह समुद्री हाल में होगा, जिसमें प्रधान समेत कार्यकारिणी अधिकारियों का चयन किया जाएगा।
#शिरोमणि समिति
# नये प्रधान
# चुनाव
#आज