घर गृहस्थी की जरूरी बातें

पेंटिंग के ब्रश को इस्तेमाल से पहले 10 घण्टे अलसी के तेल में रखें। ज्यादा चलेंगे।
= आलू उबालने से पहले पानी में सिरका डाल लें, फटेंगे नहीं।
=चमड़े के जूतों को पेट्रोलियम लगाएं। चमकेंगे और दरारें नहीं पड़ेगी।
=नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के लिए फ्रिज में रखें।
= डाइनिंग टेबल को टूथ पाउडर से साफ करें, चमक उठेगा।
= कपड़े पर चाय के दाग टेल्कम पाउडर से साफ करें।
= गोभी, बैंगन आदि में से कीड़े निकालने के लिए उन्हें 15 मिनट के लिए सिरके व नमक वाले पानी में रखें।
= जूते पर से काई हटाने के लिए उन्हें स्पिरिट और पानी से साफ करें।
= सारा दिन बैठ कर काम करने वालों को पैर और कलाई को घुमाते रहना चाहिए, थकान कम होगी। मस्तिष्क ज्यादा काम करेगा। 
= लौकी की सब्जी में बेसन भून कर डालें। खटाई हर सब्जी के उबलने के बाद डालें।
= नमक की पोटली में से नमक मत निकालें। पोटली ऊपर से ंछील कर सीधी डिब्बे में रख  दें। इस तरह नमक में से आयोडीन तत्व नष्ट नहीं होगा।
= सब्जी सदा लोहे की कढ़ाही में बनाएं। शरीर का लौह तत्व बना रहेगा।
= मेथी आलू के परांठों में थोड़ा बेसन मिला दें। स्वाद बढ़ जाएगा।
= कमरे में चाय की पत्ती जलाएं। मच्छर भाग जाएंगे।
= नहाते समय नाभि में सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते। (उर्वशी)