हिमाचल प्रदेश : परवाणू में केबल कार में फंसे 11 पर्यटक, सात को निकाला गया सुरक्षित


शिमला, 20 जून -  हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली में तकनीकी खराबी आने के कारण 11 पर्यटक बीच हवा में फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। परवाणू के पुलिस उपाधीक्षक प्रणव चौहान ने बताया कि फंसे हुए 11 पर्यटकों में से सात को कुछ घंटों के भीतर सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि चार पर्यटक अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। इससे पहले, राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा था कि केबल कार में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण आठ पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए हैं। सोलन के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक, पर्यटकों को बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि केबर कार में आई खराबी को दूर करने के लिए टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर के तकनीकी दल को तैनात किया गया है और पुलिस का एक दल स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।