अरुणाचल प्रदेश के बाद अब असम में भी लगे भूकंप के झटके
ईटानगर, 22 मई - अरुणाचल प्रदेश के बाद अब असम में भी भूकंप के झटके लगे हैं. अरुणाचल प्रदेश में म्यामां के साथ सुबह 8.15 पर भूकंप आया था, और इसके करीब आधे घंटे बाद असम में भी भूकंप आया। असम के तेजपुर में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। जबकि अरुणाचल प्रदेश में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था।
#अरुणाचल प्रदेश
# असम
# भूकंप
# झटके