कहीं बिगड़ तो नहीं रहा आपका लाडला
हद से ज्यादा खुलापन आपके बच्चे को जिद्दी बना सकता है। अक्सर देखने में आता है कि मां-बाप का बच्चे को ज्यादा छूट प्रदान करना, उसकी हर जायज-नाजायज़ मांग को बिना सोचे-समझे पूरी कर देना आदि बच्चे को हठी और गुस्सैल प्रवृत्ति की ओर अग्रसर करते हैं। इसके अलावा अगर आपका बच्चा सारा दिन इधर से उधर खेलता रहा और आपको यह ध्यान ही नहीं कि आपका बच्चा कहां घूम रहा है तो यह भी उसे गलत संगत में डाल सकता है जो बाद में उसके व्यक्तित्व विकास में बाधक बन सकता है।
कई बार ऐसा होता है कि बच्चा स्कूल से या आस-पड़ोस से पैंसिल या कोई अन्य वस्तु उठा लाया लेकिन इस पर आप उसे कुछ न कहते हुए नजरअंदाज कर देती हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं क्योंकि छोटी-मोटी चीजों से ही बच्चे को चोरी की आदत पड़ जाती है जो बाद में बड़ी चोरी में बदल सकती है। इसलिए यदि बच्चा कहीं से कोई चीज उठा लाए तो उसे प्यार से समझाते हुए वापस कराएं और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बच्चे को अवगत कराएं, साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दें।
बच्चे की दिनचर्या का भी ध्यान रखें। उसे गलत संगति में बैठने से मना करें तथा बच्चे का होमवर्क प्रतिदिन पूरा करवाएं और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से ही आप एक आदर्श मां बन सकेंगी। (उर्वशी)



