श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई के लिए अति आधुनिक मशीन ख़रीदेगी दिल्ली कमेटी

नई दिल्ली, 24 नवंबर - दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छपाई के लिए जर्मनी से एक अति आधुनिक पूरी तरह कम्प्यूटराईज़ड ऑफसेट मशीन ख़रीदी जायेगी। इस बारे जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह जी.के. ने बताया कि इस मशीन की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए होगी और इसकी स्थापति गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में गुरू ग्रंथ साहिब बिलडिंग से जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मशीन के अप्रैल 2019 तक भारत में पहुंचने और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई मई में शुरू होने की संभावना है। जी. के. ने कहा कि नयी प्रिंटिंग प्रेस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के रोज़मर्रा की 10,000 अंगों (पन्नों) की छपाई की समर्थता होगी, जिसके साथ संसार भर में बसते हुए सिक्ख श्रद्धालुओं में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बढ़ रही मांग पूरी हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रामाणिक प्रकाशन के विशेष और कानूनी अधिकार हैं।