बेअदबी मामले में एसआईटी ने नामज़द पुलिस अधिकारी के घर की छापेमारी
फरीदकोट, 27 जनवरी - (गगनदीप) - बेअदबी मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) की ओर से गोदड़ी साहिब कालोनी स्थित पूर्व एसएचओ थाना बाजाखाना अमरजीत सिंह कुलार के घर पर छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक, अमरजीत सिंह कुलार घर में नहीं मिले।
#बेअदबी मामले
# एसआईटी ने नामज़द
# पुलिस अधिकारी
#घर
#छापेमारी