वैश्विक बाज़ार कच्चे तेल के दाम में फिर लौटी तेज़ी

नई दिल्ली, 20 फरवरी (एजेंसी) : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को फिर कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी। वैश्विक आर्थिक सुस्ती के चलते तेल की मांग घटने की आशंका और अमेरिकी तेल की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीदों से मंगलवार को ब्रेंट क्रूड के भाव में पांच दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया, मगर ओपेक और रूस की ओर से कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती का असर वैश्विक बाजार में लगातार दिख रहा है और कच्चे तेल के दाम में मजबूती बनी हुई है। इस महीने अब तक ब्रेंट क्रूड के दाम में पांच डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के भाव में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बे्रंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 66.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 66.66 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।