पंजाब में 215 अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां होंगी तैनात

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब में 215 अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां देने की मंजूरी दे दी है। इस सम्बन्धी पंजाब सरकार ने शांतमयी ढंग से चुनाव पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र से अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां मांगी थी। पंजाब के ए.डी.जी.पी. (सुरक्षा) आर.एन. ढोके जोकि चुनावों हेतु नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह से अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां पंजाब में आने शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि विगत चुनाव से इस बार पंजाब को 16 कम्पनियां ज्यादा मिली हैं। मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने भी केन्द्र को अपील की थी कि अर्द्धसैनिक बलों की सुरक्षा में यह चुनाव पूरे किए जाएं ताकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब में चुनावों दौरान गड़बड़ी कराने वाले शरारती तत्वों पर पूरी तरह नकेल कसी जाए। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब में 350 अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां भेजने की मांग केन्द्र सरकार से की थी परन्तु अन्य राज्यों में भी चुनावों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 215 कम्पनियों को मंजूरी दिया है। वर्णनीय है कि पंजाब में 19 मई को मतदान होना है और चुनावों हेतु अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी होगा और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल होगी।