पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब के रास्ते के निर्माण को लेकर जारी की ताजा तस्वीरें 

अमृतसर,15 मई - (सुरिन्दर कोछड़) - पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब के रास्ते के निर्माण की कुछ ताजा तस्वीरें जारी की हैं, जिनसे यह साफ हो जाता है कि 'डिवेलपमेंट ऑफ करतारपुर कॉरिडोर' प्रोजेक्ट के अधीन 28 दिसंबर को सीमा के उस पार रास्ते का शुरू किया गया निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। तस्वीरों में यह भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि निर्माण के चलते फाउंडेशन यानी नींव रखे जाने के सभी कार्य लगभग 100 प्रतिशत और दरिया रावी पर पुल बनाये जाने का काम और निर्माण का बाकी काम 70 प्रतिशत तक मुकम्मल कर लिए गए हैं। गुरुद्वारा साहिब से भारतीय सीमा तक सड़क और गुरुद्वारा साहिब के नजदीक टर्मिनल, गैलरी, सराय आदि का काम भी ज्यादातर मुकम्मल हो चुका है। पाकिस्तानी इंजीनियरों का दावा है कि श्री करतारपुर साहिब के रास्ते का निर्माण 31 अगस्त और बार्डर टर्मिनल का निर्माण 31 जुलाई तक मुकम्मल कर लिया जायेगा। अपने दावों की प्रामाणिकता के लिए पाकिस्तान की ओर से कुछ ताजा तस्वीरें भी जारी की गई हैं।