दुबई से पहुंचे यात्री से 240 ग्राम सोना बरामद
राजासांसी, 25 मई - (हेर /हरदीप सिंह खीवा) - अमृतसर से दुबई के बीच चलने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान के द्वारा सफर करके दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री से कस्टम आधिकारियों द्वारा 240 ग्राम सोना बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेख आसिफ पुत्र मनसूर अहमद जो इंडिगो एयरलाइन से सफर करके यहां पहुंचा। जब उक्त व्यक्ति यात्री हाल से बाहर आने लगा तो कस्टम आधिकारियों द्वारा इसकी बारीकी से जांच की गई, तो इसने अपने जूतों में सोना छुपाकर रखा हुआ था, जिसे कस्टम आधिकारियों द्वारा काबू कर लिया गया। जिसका वजन 240 ग्राम हुआ, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
#दुबई
# पहुंचे
#यात्री
#240 ग्राम
#सोना
# बरामद