विजय शंकर नेट सत्र के दौरान हुए चोटिल

लंदन, 25 मई (वार्ता) : आईसीसी विश्वकप के अभ्यास मैच की शुरूआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को ऑलराउंडर विजय शंकर की चोट से बड़ा झटका लगा है जिन्हें नेट सत्र के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुये हाथ में गेंद लग गयी। विजय को नेट सत्र के दौरान मध्यम तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद पर शॉट खेलने के दौरान गेंद हाथ पर लग गयी जो भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज़ गये हैं। ऑलराउंडर शंकर को गेंद लगने से काफी दर्द हुआ और उन्हें मैदान से बाह ले जाया गया। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है।