नवजोत सिंह सिद्धू ने  कैबिनेट मीटिंग का बायकाट किया 


चंडीगढ़ 6 जून -पंजाब में चल रही लड़ाई ने अब नया मोड़ ले लिया है ।नवजोत सिंह सिद्धू ने  कैबिनेट मीटिंग का बायकाट किया है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को हुई पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में शामिल नहीं हुए पंजाब मैंने हर जगह पर शानदार काम किया ।नवजोत सिंह सिद्धू ने किया मीटिंग का बायकाट ।पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह  और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच के मतभेद हैं. यह दूसरी बार है जब सिद्धू, सीएम द्वारा बुलाई गई मीटिंग से गायब रहे. पिछले महीने भी सिद्धू उस मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे जिसमें सभी विधायक, कैबिनेट मंत्री और नवनिर्वाचित सांसद थे. यह मीटिंग भी सीएम अमरिंदर सिंह ने बुलाई थी. उन्होंने कहा, 'मैं पूरा सच बोल रहा हूं, सीएम आधा सच बोल रहे हैं. मेरा प्रदर्शन हमेशा से अच्छा है. हर प्रोफेशन में मैंने अच्छा काम किया. मेरे विभाग को क्यों निशाना बनाया गया? मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता. मैं जो बात कर रहा हूं वो एक दम ठीक कर रहा हूं.  कांग्रेस की जीत में मेरे पोर्टफोलियो ने अहम भूमिका अदा की है.'लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 8 सीटें मिलीं. बीजेपी-अकाली दल को 4 और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली. इस पर पंजाब कांग्रेस में बवाल हो गया. शहरी इलाकों कांग्रेस को हुए नुकसान के लिए कैप्टन ने सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं राज्य के कई मंत्रियों ने यहां तक कह दिया कि अगर सिद्धू, सीएम कैप्टन के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें.