फिल्मों की तरह गानों के लिए भी बनाया जाये सेंसर बोर्ड - गुलाटी

चंडीगढ़,10 जुलाई - पंजाबी गानों में दिन-ब -दिन बढ़ रही अश्लीलता को रोकने के लिए पंजाब राज्य में फिल्मों की तरह गानों के लिए सेंसर बोर्ड बनाया जाये। उक्त शब्द आज यहां पत्रकारों को संबोधन करते पंजाब राज्य महिला कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में गीत-संगीत का अहम रोल है। यह हमारे रीति-रिवाजों का हिस्सा हैं। गुलाटी ने कहा कि हनी सिंह द्वारा गाया गीत 'मक्खना' एक शर्मनाक काम है। आज-कल के नौजवान कार्यक्रमों में बज रहे संगीत पर जब नाचते हैं तो वह गीत के लफ्ज़ों की तरफ ध्यान नहीं देते और हनी सिंह के इस गीत के लफ्ज़ों ने बेशर्मी की सभी हदों को पार कर दिया हैं और इस गीत के लफ्ज़ों के द्वारा मनुष्य को जन्म देने वाली महिला के प्रति बहुत ही गंदी बातें कही गई हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला बाकी गायकों, गीतकारों और निर्माताओं के लिए सबक होगा। मनीषा गुलाटी ने कहा कि गायकों द्वारा जल्दी प्रसिद्ध होने के चक्कर में परोसे जा रहे गंदे गानों संबंधी समाज और सरकार को गंभीर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोहाली पुलिस की ओर से हनी सिंह के विरुद्ध कानून के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिशें शुरू कर दीं गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हमेशा की तरह इस मामले में भी कमीशन को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। पंजाब राज्य महिला कमीशन की चेयरपर्सन ने कहा कि कमीशन पंजाब सरकार के वकीलों द्वारा हनी सिंह की इस मामले संबंधी लगाई जा रही याचिका को खारिज करवाने के लिए भी पूरी सक्रियता के साथ यत्न किया जायेगा।