आतंकवाद के खिलाफ साझा अभ्यास करेंगे भारत-चीन

नई दिल्ली, 09 अक्तूबर - पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त चीन दौरे पर हैं, लेकिन इसी बीच खबर आई है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को भारत पहुंच रहे हैं। चीन ने अब आतंकवाद के मोर्चे पर भारत का साथ देने की भी ठान ली है। भारत-चीन दोनों ही इसी दिसंबर में एंटी-टेरर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की होने वाली इस इन्फॉर्मल बैठक में आतंकवाद पर खुलकर बात होगी। भारत की ओर से चीन के सामने आतंकवाद, टेरर फंडिंग, उसका सोर्स और आतंक का समर्थन समेत कई मुद्दे उठाए जाएंगे। जाहिर है कि भारत की ओर से हर बार पाकिस्तानी समर्थित आतंकवाद की पोल खोली जाती है।