बलदेव सिंह जैतों पर दल-बदलू की तलवार अभी भी लटक रही

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (एन.एस. परवाना) : आम आदमी पार्टी पंजाब के जैतों से विधायक स. बलदेव सिंह ने चाहे ‘आप’ में वापिस जाने की स्वयं घोषणा कर दी है पर उनके सिर पर दल-बदलू विरोधी कानून की धज्जियां उड़ाने का जो केस स्पीकर राणा के.पी. के समक्ष चल रहा है, वह अभी भी कायम है और उस संबंध में स. बलदेव सिंह को 22 अक्तूबर तक उत्तर देने हेतु कहा गया है। उनके विरुद्ध यह याचिका लोक सभा के पिछले चुनावों के अवसर पर स्पीकर के समक्ष पेश की गई थी, जिसके लिए उन्हें अपना पक्ष पेश करने हेतु कई बार बुलाया गया पर वह अभी तक पेश नहीं हुए। वह अढ़ाई वर्ष पहले ‘आप’ की टिकट पर विधायक चुने गये थे, पर लोकसभा के इस वर्ष के शुरू में हुए चुनावों में वह इस्तीफा दिये बिना सुखपाल सिंह खैहरा की पंजाब एकता पार्टी में शामिल हो गये और उनकी टिकट पर हलका फरीदकोट से लोकसभा का चुनाव लड़ने हेतु मैदान में डट गये पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह चुनाव हार गये। दिलचस्प बात यह है कि उनकी ‘घर वापसी’ हेतु आम आदमी पार्टी पंजाब के कई लीडरों से तो विचार विमर्श करने के बाद स्वयं ही ‘आप’ में वापिस जाने के फैसले का ऐलान कर दिया, पर इस बारे अभी तक विधानसभा सचिवालय को सूचित नहीं किया।