आस्ट्रेलिया में एयरपोर्ट पर परेशान हुए कई ओ.सी.आई. कार्डधारक भारतीय

ब्रिसबेन, 23 अक्तूबर (महिन्द्रपाल सिंह काहलों): आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के उन लोगों को जिनके पास ओ.सी.आई. कार्ड हैं और उनकी उम्र 50 से अधिक या 21 साल से कम है को भारत के लिए सफर करने के लिए कानूनी बाधा आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओसीआई (ओसीआई) कार्डधारक जिसने अपना आस्ट्रेलियन पासपोर्ट 50 की उम्र (जन्म तिथि) के बाद नया बनाया परंतु अपने ओसीआई कार्ड को रिन्यू नहीं करवाया अर्थात् ओ.सी.आई. कार्ड पर नए पासपोर्ट को दर्ज नहीं करवाया, को भारत की यात्रा नहीं करने दी जा रही। विशेष रूप से थाई एयरवेज़ द्वारा कई भारतीयों को विमान पर चढ़ने नहीं दिया गया जिस कारण कईयों की टिकटें बर्बाद हो गईं। इसी प्रकार 21 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के भी अगर ओसीआई कार्ड पर पासपोर्ट नम्बर अलग है तो उन्हें भी विमान में चढ़ने नहीं दिया गया। कई लोगों का कहना है कि पहले आप पुराना पासपोर्ट दिखा देते तो वह मान लेते थे परंतु इस बार तंगी आ रही है। ब्रिसबेन के पुलिस अधिकारी रवि बराड़ ने बताया कि उन्हें पंजाब जाना था परंतु इस कानूनी बाधा के कारण पंजाब नहीं जा सकेंगे। लोगों की मांग है कि केन्द्र सरकार संशोधन कर लोगों को छूट दे।