" निवेश पंजाब सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु उद्योगपतियों व कारोबारियों को करवानी होगी आनलाईन रजिस्ट्रेशन

लुधियाना, 1 दिसम्बर (पुनीत बावा): निवेश पंजाब सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु उद्योगपतियों तथा कारोबारियों को आन लाईन रजिस्टर्ड करने हेतु मोबाईल ऐप बनाया गया है। आन लाईन रजिस्ट्रेशन करने का मकसद व्यापारियों तथा कारोबारियों को किसी भी किस्म की परेशानी से बचाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आन लाईन उद्योगपति तथा कारोबारी को अपने इकाई का नाम, पद, उत्पादन क्षेत्र, व्यापारिक इकाई की श्रेणी, संपर्क नंबर, वाबसाईट तथा अन्य विवरण देना पड़ेगा। पहले दिन 5 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एम.एस.एम.टी. कनक्लेव, स्टार्टअप सत्र, देशों का सत्र तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक अन्य सत्र होंगे। दूसरे दिन 6 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से सुबह 11.15 बजे तक कृषि तथा फूड प्रोसैसिंग, व्यापारियों 4.0, नई मोबाइलीटी, हैल्थ केयर, सुबह 11.45 बजे से 1 बजे  तक कपड़ा, आई.टी./टी.ई.एस., जपान सत्र, टूरिज्म, दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जर्मनी सत्र, हुनर विकास सत्र, शाम 3 बजे से 4 बजे तक टू.ए.ई. सैशन होगा। समारोह में विभिन्न श्रेणियों में अच्छा कार्य करने वाले उद्योगों को सम्मानित भी किया जायेगा।