" एन.एस.पी. पोर्टल पर री-रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले " 4 हज़ार स्कूलों की मान्यता हो सकती है रद्द

गुरदासपुर, 9 दिसम्बर (आरिफ): नैशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पिछले कई दिनों से सी.बी.एस.ई. व पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों की री-रजिस्ट्रेशन की जा रही है जिसके लिए विभाग ने पहले भी कई बार ज़िलों के शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों को शीघ्र री-रजिस्टे्रशन करवाने का निर्देश दिया था परन्तु फिर भी बहुत से स्कूल अभी भी री-रजिस्ट्रेशन करने में असफल रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूरे पंजाब के 4 हज़ार के लगभग सरकारी स्कूल अभी तक भी एन.एस.पी. पोर्टल पर री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके जिससे शिक्षा विभाग ने इस पर कड़ा फैसला लिया है तथा आज स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा राज्य के समूह ज़िला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है तथा उसमें नैशनल स्कालरशिप पोर्टल पर री-रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले स्कूलों के दो दिनों के अंदर मान्यता रद्द करने संबंधी केस मांगे हैं।