नौजवान की मारपीट करके लूटे एक लाख रुपए 

अजनाला,11 दिसंबर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - यहां के नजदीकी गांव चक्कऔल से कुछ दूर मोटरसाइकिल पर जा रहे एक नौजवान की कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके उससे एक लाख रुपए छीन लिए गए। उक्त नौजवान जुगराज सिंह ने जानकारी देते बताया कि इस संबंधी थाना अजनाला की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। एसएचओ मनमीत पाल सिंह ने बताया कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द काबू कर लिया जायेगा। 

#नौजवान
# मारपीट
# लूटे
#एक लाख