जलालाबाद (पश्चिम) के विधायक ने दो साल का वेतन दान करने संबंधी लिखा पत्र 

जालंधर, 01 अप्रैल - जलालाबाद (पश्चिम) से कांग्रेस के विधायक रमिन्दर सिंह आंवला ने पंजाब विधानसभा के सचिव को पत्र लिखा है कि कोरोनावायरस के चलते उनका दो साल का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड को दान के तौर पर दिया जाये। 

#जलालाबाद (पश्चिम)
# विधायक
# वेतन
# पत्र