कोरोना से मरने से पहले युवक ने पिता को भेजा वीडियो

हैदराबाद, 29 जून - हैदराबाद के एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। युवक ने मरने से चंद मिनटों पहले अपने पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा, जिसमें उसने डॉक्टरों पर वेंटिलेटर को हटाने का आरोप लगाया। वीडियो में उसने कहा कि वेंटिलेटर के हटने की वजह से वह सांस नहीं ले पा रहा है। यह घटना, उस समय सबके सामने आई, जब रविवार को युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जाने लगा। हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल के बेड से युवक ने वीडियो बनाते हुए कहा, 'उन्होंने (डॉक्टरों) मेरा वेंटिलेटर हटा लिया है। मैं उनसे पिछले तीन घंटों से ऑक्सीजन सपोर्ट देने की मांग कर रहा हूं, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे हैं। सिर्फ मेरे फेफड़े काम कर रहे हैं। मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। बाय डैडी, सभी को बाय, बाय डैडी।'