पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा करने के मामले में अकाली दल द्वारा पाकिस्तान हाई कमिश्नर के बाहर धरना

फगवाड़ा, 21 सितम्बर - (तरणजीत सिंह किन्नड़ा) - पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा करने के मामले में आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमिश्नर के बाहर धरना दिया गया। 

#पंजा साहिब
# ग्रंथी
# बेटी
# अगवा
#अकाली दल
# पाकिस्तान
#हाई कमिश्नर
#धरना