ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में महाभियोग प्रस्ताव पारित

वाशिंगटन, 14 जनवरी - अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस के बाद महाभियोग प्रस्ताव को पास कर दिया है। 197 के मुकाबले 232 वोटों से महाभियोग का प्रस्ताव पास हो गया। 10 रिपब्लिकन सांसदों ने भी महाभियोग के पक्ष में वोट दिया। अब ट्रंप के खिलाफ सीनेट में 19 जनवरी को यह प्रस्ताव लाया जाएगा। ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटोल पर किए गए हमले को लेकर उपजे विवाद के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ यह महाभियोग लाया गया। अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है।