पंजाब : जालंधर के फिल्लौर में स्थित पंजाब पुलिस अकैडमी में सतलुज दरिया का पानी घुसा
जालंधर 10 जुलाई -जालंधर शहर के फ्लोर एरिया में पढ़ती पंजाब पुलिस की अकैडमी में सतलुज दरिया में दरार आने की वजह से एक हिस्से में पानी भर गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात अकादमी के साथ पढ़ते सतलुज दरिया के बाद में दरार आ गई जिसके बाद सतलुज का पानी महाराजा रणजीत सिंह गोल्फ क्लब रेंज के पास एकत्रित हो गया जिसके बाद वहां पार्किंग में खड़ी तमाम गाड़ियां पानी की चपेट में आ गई सुबह पंजाब पुलिस के कर्मी गाड़ियों को बाहर निकालने व बांध की मरम्मत करने में जुटे हुए थे..
#पंजाब पुलिस अकैडमी