वांग को हराकर हालेप क्वार्टरफाइनल में

इंडियन वेल्स, 14 मार्च (वार्ता): दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने चीन की वांग क्यांग को हराकर यहां बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालेप ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर की वांग को 7-5, 6-1 से पराजित किया। क्वार्टरफाइनल में हालेप का सामना क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच से होगा। 26 साल की हालेप पैर में चोट के चलते पिछले महीने दोहा में टाटा कतर ओपन टूर्नामेंट से हट गई थीं लेकिन यहां उन्होंने शानदार वापसी की। हालेप यहां 2015 में इंडियन वेल्स खिताब जीत चुकीं हैं। एक अन्य मुकाबले में पूर्व नंबर एक चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने भी अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।प्लिस्कोवा ने अमरीका की 16 साल की युवा खिलाड़ी अमांडा एनिसीमोवा को 6-1, 7-6 से पराजित किया। प्लिस्कोवा ने लगातार तीसरे साल क्वार्टरफाइनल में कदम रखा है। क्वार्टरफाइनल में प्लिस्कोवा का सामना जापान की नाओमी ओसाका और मिस्र की मारिया सक्कारी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।