नवाज़ शरीफ को अस्पताल भेजने की  सिफारिश की

अमृतसर, 1 फरवरी (सुरिन्द्र कोछड़) : अल-अज़ीज़िया भ्रष्टाचार के केस में लाहौर की सैंट्रल जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए विशेषज्ञों के पैनल ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजने की सिफारिश की ताकि उनको सही डाक्टरी देखभाल मुहैया करवाई जा सके। बताया जा रहा है कि शरीफ को दिल संबंधी परेशानी आने पर उक्त विशेष मैडीकल बोर्ड ने जेल में पहुंचकर उनकी पूर्ण जांच की। इस बोर्ड में आर्म्ड फोर्सिस इंस्टीच्यूट आफ कारडियोलाजी, पंजाब इंस्टीच्यूट आफ कारडियोलाजी तथा रावलपिंडी इंस्टीच्यूट आफ कारडियोलाजी के दिल के रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर शामिल हैं। जांच के दौरान पैनल ने ब्लड प्रैशर तथा दिल की बीमारी के साथ संबंधित अन्य तरह की जांच की तथा शरीफ को पेश आ रही परेशानियों संबंधी उनके द्वारा जानकारी लेने के बाद उनको इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल भेजने की सलाह दी।