नवाज़ शरीफ ने फिर ज़मानत याचिका दायर की 

इस्लामाबाद/ अमृतसर, 20 मई (भाषा/ सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान की, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में स्वास्थ्य के आधार पर ज़मानत की मांग को लेकर सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) का रूख किया। शरीफ, 6 सप्ताह की ज़मानत की अवधि समाप्त होने के बाद अपनी सात साल कैद की सज़ा काटने के लिए 7 मई को कोट लखपत जेल वापस आए थे। यह ज़मानत उन्हें चिकित्सा आधार पर दी गई थी जिसमें शर्त थी कि वह पाकिस्तान से बाहर नहीं जाएंगे। एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि उच्च न्यायालय में शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस की ओर से दायर याचिका में स्विट्जरलैंड, अमरीका और ब्रिटेन के विशेषज्ञों और डॉक्टरों की राय को शामिल किया गया है।