नवाज़ शरीफ की हालत चिंताजनक, 8 सप्ताह की मिली ज़मानत

लाहौर/अमृतसर, 29 अक्तूबर (एजैंसी/सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग..नवाज़ के नेता नवाज़ शरीफ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री के निजी डाक्टर अदनान खान ने  कई ट््वीट कर नवाज़ शरीफ के सेहत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि खून में प्लेटलेट््स की कमी और दिल के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री के गुर्दे सही तरीक से काम नहीं कर रहे हैं। इससे उनकी स्थिति और खराब हुई है। डॉ. खान ने कहा कि नवाज़ शरीफ के खून में ग्लूकोज की मात्रा कम हो गई है और रक्तचाप भी सही नहीं है। शरीफ मैडीकल सिटी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि डाक्टरों को नवाज़ शरीफ की सही बीमारी के बारे में भी पता लगाने में दिक्कतें आ रही हैं और इसकी वजह से पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के लिए जोखिम बढ़ा हुआ है। इस बीच अस्पताल सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ का वजन सात किलो तक घट गया है। वहीं, गंभीर रूप से बीमार नवाज़ शरीफ को मंगलवार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से थोड़ी राहत मिली और अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में चिकित्सा आधार पर उनकी सज़ा आठ सप्ताह के लिए निलंबित कर ज़मानत मंजूर कर ली गई है।