नवाज़-मरियम नहीं जा सकेंगे पाकिस्तान से बाहर

इस्लामाबाद, 20 अगस्त (वार्ता) : पाकिस्तान के नये मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री सज़ायाफ्ता नवाज़ शरीफ और उनकी पुत्री मरियम पर शिकंजा कसते हुए उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। नये मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक के बाद सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया को बताया कि नवाज़ और मरियम के नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि कानून और गृह मंत्रालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह नवाज़ के पुत्रों हसन और हुसैन के खिलाफ रेड वारंट को क्रियान्वित करें तथा पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार को पाकिस्तान वापस लाया जाये। चौधरी ने बताया कि कानून मंत्रालय को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में ब्रिटेन सरकार से संपर्क करे। उन्होंने कहा ‘एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज पाकिस्तान से जुड़ी हुई है।’ भ्रष्टाचार से जुड़े इन मामलों में नवाज़ शरीफ को कुल 11 वर्ष की सज़ा हुई है जबकि उनकी बेटी मरियम को आठ साल की सज़ा मिली है।