भ्रष्टाचार के दो और मामलों में अदालत के समक्ष पेश हुए नवाज़ शरीफ 

इस्लामाबाद, 13 अगस्त - पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने परिवार के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों में सुनवाई के लिए आज एक जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए। शरीफ के जेल जाने के बाद से यह पहली बार है जब वह भ्रष्टाचार के शेष दो मामलों में किसी अदालत के समक्ष पेश हुए। 68 वर्षीय नवाज उनकी 44 वर्षीय बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) मुहम्मद सफदर पहले से ही रावलपिंडी के अदियाला जेल में क्रमश: 10 साल, सात साल और एक साल कैद की सजा काट रहे हैं।