एससीओ की बैठक में कुरैशी और सुषमा कर सकते हैं बातचीत

इस्लामाबाद, 9 मई (भाषा) : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के इस महीने किर्गिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ)की आगामी बैठक के दौरान बातचीत करने की संभावना है। एक शीर्ष पाकिस्तानी अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां मीडिया को बताया, ‘दोनों विदेश मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे और इस बात की पूरी संभावना है कि वे आपस में और अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।’  हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी औपचारिक बैठक का कार्यक्रम नहीं है। एससीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक 21-22 मई को किर्गिस्तान में होगी।