तीन गांवों से गुजरती ड्रेन का गंदा पानी कर रहा नहरी पानी को प्रदूषित 

समाध भाई, 28 जुलाई - (गुरमीत सिंह माणूंके) - पंजाब में अलग-अलग फैक्टरियों और कस्बों का केमिकल वाला गंदा प्रदूषित पानी अनेक ड्रेनों के द्वारा दरियाओं, नहरों अंदर में मिलकर प्रयोग योग्य पानी के प्रदूषित होने के मसले उठ रहे हैं परन्तु इस बड़ी समस्या को लेकर पंजाब सरकार, संबंधित विभाग और जिला प्रशासक आधिकारी कुंभकरणी नींद सो रहे हैं। इस तरह की समस्या वाला मसला हलका निहाल सिंह वाला में सामने आया है। यहां बरसातों के दिनों में हलका निहाल सिंह वाला के अधीन आते ड्रेन से गंदा पानी घोलिया खुर्द के पास बहती अबोहर ब्रांच नहर में मिल जाता है परन्तु इस तरफ संबंधित नहरी विभाग के आधिकारियों, जिला प्रशासक के आधिकारियों, ग्राम पंचायतों का कोई ध्यान नहीं है। इस बड़ी समस्या संबंधित समाजसेवी लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव लोपो से गुजरती गंदे पानी वाली ड्रेन बरसातों के दिनों में जब लबालब भर जाती है तो भरने के बाद इसका गंदा पानी एक अन्य ड्रेन में जोकि घास- झाड़ियों (कलाली बूटी) के साथ किनारों तक भरी पड़ी है में मिल जाता है जोकि आगे जाकर कस्बा बद्धनी कलां और राऊके कलां के गंदे बदबूदार पानी के साथ मिलने के बाद गांव घोलिया खुर्द के पास गुजरती अबोहर ब्रांच नहर में जाकर मिल जाता है। त्रासदी यह है कि यह गंदा बदबूदार प्रदूषित पानी नहरी पानी में मिलने पर साथ लगते अलग-अलग तालाबों से होकर जिला मोगा और जिला फरीदकोट के सैंकड़ों गांवों के खेतों को पहुंचता है। यह प्रदूषित पानी जहां इन जिलों की फसलों को प्रभावित करता है और वहीं इन जिलों में रहने वाले लोगों और पशुओं को भयानक बीमारियों की चपेट में ले रहा है। जबकि इस समस्या संबंधित जिला नहरी विभाग बाघापुराना के अधिकारी के साथ बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस समस्या संबंधित कोई जानकारी नहीं है यदि इस संबंधित कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।