गृह मंत्रालय द्वारा डेरा बाबा नानक में करतारपुर रास्ते का निरीक्षण 

बटाला, 16 सितम्बर (काहलों) : गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय सीमा में करतारपुर गलियारे के लिए किया जाने वाला निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि मंत्रालय की एक टीम ने डेरा बाबा नानक में निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य प्रगति की आज समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा में तीन प्रमुख निर्माण कार्य होने हैं जिनमें गुरदासपुर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक साढे तीन किलोमीटर लंबा राजमार्ग भी है जिसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष 30 फीसदी काम भी 31 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। मंत्रालय की टीम ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले यात्री टर्मिनल के निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया।
निर्माण कार्यों को लेकर आज ज़मीनी बंदरगाह भारत सरकार व जिला प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक कैबिनट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में एस.डी.एम. कार्यालय डेरा बाबा नानक में हुई। इस बैठक दौरान कैबिनट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा जमीनी बंदरगाह भारत के चेयरमैन गोविंद मोहन, विपुल उज्ज्वल ज़िलाधीश गुरदासपुर, चेयरमैन बाबा सुखदीप सिंह बेदी, अखिल सक्सेना, सुखदेव सिंह मैनेजर जमीनी बंदरगाह, जतिंदर सिंह मुख्य अधिकारी नैशनल हाईवे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर निर्माण कंपनी के मुख्य अधिकारी अखिल सक्सेना ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब रास्ते को लेकर डेरा बाबा नानककी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बन रही यात्रा चैक पोस्ट के लिए हम 50 एकड़ जमीन एक्वायर की थी, जिस पर अब चैक पोस्ट बनाने के लिए काम युद्ध स्तर पर तीन शिफ्टों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी काम निश्चित समय के अंदर ही मुकम्मल कर लिए जाएंगे। अखिल सक्सेना ने बताया कि जो श्रद्धालु किसील कारणों से या खुद करतारपुर साहिब नहीं जा सकते, उन श्रद्धालुओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लैंड पोर्ट अथार्टी द्वारा नए दर्शन स्थल का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर खड़े होकर लोग दूरबीन से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के दर्शन दीदार कर सकेंगे।