मैनीटोबा में आए बर्फीले तूफान के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित

विनीपैग, 12 अक्तूबर (सरबपाल सिंह): विनीपैग सहित प्रदेश भर में आए बर्फीले तूफान के कारण भारी नुक्सान होने की आशंका जताई जा रही है। अक्तूबर माह के आरम्भ में आया यह तूफान मैनीटोबा निवासियों के लिए थोड़ा असाधारण है क्योंकि पतझड़ के इस मौसम में अधिकतर पेड़ आज भी पत्तों से भरे हुए होने के कारण बर्फ के वज़न से शहर के अधिकतर हिस्सों में टूट कर सड़कों पर गिरे हुए हैं। विनीपैग के आसपास पेड़ों के गिरने से कुछ ट्रैफिक लाइटें भी इनकी चपेट में आई हैं, जबकि अधिकतर ट्रैफिक लाइटों ने काम करना बंद कर दिया है। विनीपैग के मेयर ब्रायन बोमान ने लोगों को गैरज़रूरी यात्रा से बचने की अपील की है।  उन्होंने काम मालिकों को भी स्टाफ को जल्द घर भेजने की अपील की है। तूफान के कारण विनीपैग एयरपोर्ट अथारिटी ने कई उड़ानों को रद्द कर दिया है जिस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंजाबी मूल का एक रैस्टोरैंट मालिक सर्दियों के इस तूफान दौरान ज़रूरतमंदों की सहायता कर रहा है, देसी पीज़ा एंड करी के मालिक जगतरन सिद्धू ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनका रैस्टोरैंट बिजली रहित लोगों को भोजन पहुंचाने का प्रयास करेगा।