फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया जमानत पर हुईं रिहा

श्रीनगर,17 अक्तूबर - जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी समेत महिला प्रदर्शनकारियों को बुधवार शाम को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। इन्हें प्रदर्शन मार्च के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला की बहन सुरैया, बेटी साफिया और 11 अन्य महिलाओं ने आपराधिक दंड संहिता की धारा 107 के तहत 10,000 रुपये का निजी मुचलका और 40,000 रुपये की जमानत भरते हुए आश्वासन दिया कि वे शांति बनाए रखेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। वहीं फारूक अब्दुल्ला पर पिछले महीने जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।