2024 तक वर्ल्ड जी.डी.पी. में अमरीका से अधिक होगा भारत का योगदान 

नई दिल्ली, 21 अक्तूबर (एजैंसी): वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती छाई हुई है। पिछले दिनों आईएमएफ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि करीब 90 फीसदी देशों की विकास दर इस साल कम रहेगी और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था पर इसका असर अब साफ-साफ दिखने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले पांच वर्षों में (2024 तक) जीडीपी का आकार लगभग दोगुना कर 5 ट्रिलियन डालर करने का लक्ष्य रखा है। भारत का ग्रोथ रेट भले ही इस वित्त वर्ष में घट गया है, लेकिन अगले वित्त वर्ष से इसमें तेज़ी की सम्भावना जताई गई है।