शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती में चुने गए 672 मुख्याध्यापकों को मनपसंद स्टेशन अलाट

एस. ए. एस. नगर, 23 जनवरी (ललिता जामवाल): शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती के द्वारा स्कूल मुखियों की भर्ती की प्रक्रिया अधीन मुख्य दफ्तर में 672 हैड मास्टरों /मिस्ट्रैसों को मनपसंद स्टेशनों की चयन करवाया गया। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए जसविन्दर कौर सहायक डायरैक्टर ने बताया कि आज विभाग द्वारा सीधी भर्ती  द्वारा चुने गए स्कूल मुखियों को उनके मनपसंद स्टेशनों का चयन करवाया गया। उनके अनुसार स्कूल मुखियों के तौर पर नियुक्त हुए अध्यापक पहले ही शिक्षा विभाग का हिस्सा होने के कारण विभाग की सभी नीतियों और मुहिमों से अवगत् हैं। इस लिए वह अपनी कीमती सेवाओं द्वारा स्कूली शिक्षा के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे और विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रयास करेंगे। इस मौके नवनियुक्त हैड मास्टरों/मिस्ट्रैसों को मुबारकबाद देते शिक्षा सचिव कृशन कुमार ने उनको सौंपी गई ज़िम्मेदारी को तनदेही से निभाने और विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शत प्रतीशत की प्राप्ति के लिए सख्त प्रयास करें। इस मौके शिक्षा विभाग और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का धन्यवाद करते हुए नवनियुक्त स्कूल मुखियों ने कहा कि विभाग ने उनको इस ओहदे की अह्म ज़िम्मेदारी सौंपी है और वह इस सौंपी ज़िम्मेदारी को पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ निभाएंगे। नवनियुक्त हैड मास्टरों/मिस्ट्रैसों को मनपसंद स्टेशन अलाट करने मौके कर्मजीत सिंह सहायक डायरैक्टर, ललित किशोर घई सहायक डायरैक्टर, रवीन्द्र डोगरा सुपरडैंट, संजीव कुमार, सन्दीप कुमार और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।